ग्राम सीकरी कलाँ में पं० सुरमेश शर्मा ग्राम प्रधान द्वारा 4 नए चैनल लगवाए गए

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर. दिनांक 30/04/2022 को ग्राम सीकरी कलाँ में पं० सुरमेश शर्मा ग्राम प्रधान द्वारा मोहनराम मंदिर वाले रास्ते पर, मनिराम जाटव की गली वाला , प्रेमचंद त्यागी की गली वाला, ऊपेंडेर त्यागी के घर के सामने 4 नए चैनल लगवाए गए है।
ग्राम सीकरी कला में पं० सुरमेश शर्मा ग्राम प्रधान के नतृत्व में ओर आंगनवाड़ी नरेंद्री कुमारी ,अंजु शर्मा, सरोज बाला ,बिमला देवी ,गीता कौशिक, उमा शर्मा, अंशु शर्मा व सभी सहिका द्वारा केंद्र संख्या 1,2,3,4,5,7,8 पाँच केंद्रों पर आंगनवाड़ी पोषाहार वितरण किया गया जिसमें गर्भवती धात्री 7 माह से 3 वर्ष ओर 3 से 6 वर्ष के लाभार्थियों को दाल व तेल ओर राशन वितरण किया गया।
पं० सुरमेश शर्मा ग्राम प्रधान सीकरी कलाँ के सोजनय से पंचयात घर, मोहमन्नदपुर क़दीम रोड वाला मोहल्ला ,शिव चौक वाला मोहल्ला, स्कूल वाला मोहल्ला, जी॰टी॰ रोड पर ओर अन्य मोहल्ला में नाली की सफ़ाई व कूँड़ा कलेक्शन किया गया।