क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद :जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। नए मास्टर प्लान 2031 पर शनिवार को जीडीए बोर्ड की मुहर लग गई है। गाजियाबाद के देहात क्षेत्र मोदीनगर, मुरादनगर, डासना व लोनी के दिन जल्द बहुरेंगे। अब प्लान पर आपत्ति एवं सुझाव मांगे जाएंगे, जिनके निस्तारण के बाद 55 हजार हेक्टेयर कृषि जमीन पर आवासीय, औद्योगिक, व्यावसायिक व अन्य गतिविधियों का रास्ता साफ हो जाएगा।
मेरठ मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय सभागार में शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई जीडीए की बोर्ड व नए मास्टर बैठक देर शाम सात बजे तक चली। 19 प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गए, जिनमें 12 पास हुए और नौ को निरस्त कर दोबारा परीक्षण करने को कहा गया। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश, डीएम राकेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए सचिव बृजेश कुमार, अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, मुख्य नगर नियोजक एससी गौड़, ओएसडी गुंजा सिंह, नगर नियोजक राजीव रत्न शाह के अलावा प्राधिकरण बोर्ड सदस्य निगम पार्षद पवन गोयल, सचिन डागर, हिमांशु मित्तल, कृष्णा त्यागी, केशव त्यागी, आसिफ खान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
चार रूट पर चलेंगे रोपवे, एनएचएलएमएल करेगा निर्माण
वैशाली मेट्रो स्टेशन से मोहननगर, नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, वैशाली मेट्रो स्टेशन से नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन, राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, मेरठ रोड से हिडन रिवर मेट्रो स्टेशन तक चार रूट पर रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण पर बोर्ड ने इस शर्त पर सैद्धांतिक सहमति दी कि सभी रूट पर फिजिबिलिटी स्पष्ट होना सुनिश्चित हो। निर्माण नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) करेगा। जीडीए जमीन मुहैया कराएगा और खर्च एनएचएलएमएल वहन करेगा। यह प्रस्ताव भी हुए पास
- गोविदपुरम में पेट्रोल पंप का भूखंड व्यावसायिक भू-उपयोग में परिवर्तित होगा
- नहीं बढ़ेगा प्राधिकरण की अनिस्तारित संपत्तियों का रेट, मार्च 2023 तक रेट फ्रीज।
- ई-निविदा में असफल ठेकेदारों की धरोहर धनराशि की वापसी प्रक्रिया होगी आसान।
- जीडीए के प्रवर्तन कार्य व संपत्तियों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रखे जाएंगे होमगार्ड।
अनुमति के बाद अवस्थापना निधि से होगा सड़क व नाले का निर्माण
मोदीनगर महायोजना 2021 के अंतर्गत 60 मीटर चौड़ा महायोजना मार्ग भोजपुर गांव से अपर गंगा कैनाल जंक्शन, हापुड़, निवाड़ी रोड तक सड़क का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण होगा। मोदीनगर में सिखेड़ा रोड से कपड़ा मिल तक आरसीसी नाले का निर्माण भी होगा। दोनों कार्य शासन की अनुमति के बाद अवस्थापना निधि से कराने पर सहमति बनी। वर्तमान में प्रभावी महायोजना 2021 के जोनल प्लान के प्रविधानों के अनुसार विशेष अनुमति से गतिविधियां अनुमन्य किए जाने का प्रस्ताव भी पास हुआ। जीडीए में शासन की अनुमति से विधि अधिकारी की तैनाती पर सहमति दी। यह निरस्त हुए
ग्राम बेहटा हाजीपुर में क्रय योग्य एफएआर, विधायक कोटे के अंतर्गत आवंटित भूखंड के एवज में जमा धनराशि पर ब्याज दिए जाने के नियोजन व संपत्ति अनुभाग का प्रस्ताव निरस्त हुआ। लैंड पालिसी के तहत कैला गांव में अर्जित भूमि के एवज में उसके मालिकों को भूखंड आवंटित करने के प्रस्ताव का दोबारा परीक्षण करने के निर्देश बोर्ड ने दिए।
इस साल 1127 करोड़ की आय व 1030 करोड़ व्यय का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जीडीए का बजट भी बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से पास हुआ। इस वित्तीय वर्ष में प्राधिकरण ने संपत्तियां बेचकर, कंपाउंडिग व अन्य माध्यमों से 1127 करोड़ आय का लक्ष्य रखा है, जबकि शहर के विकास के लिए विभिन्न मदों में जीडीए 1030 करोड़ रुपये खर्च करेगा।