अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों की कक्षाएं 10 जून से शुरू हो जाएंगी

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा 18 से 21 मई तक होंगी।

लखनऊ। सिविल सेवा (प्रारंभिक) नीट, जेईई, एनडीए सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रवेश परीक्षा-2022 का विस्तृत कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया गया। प्रवेश परीक्षाएं 18 से 21 मई तक होंगी। 25 मई को इसके परिणाम वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों की कक्षाएं 10 जून से शुरू हो जाएंगी। समाज कल्याण विभाग लखनऊ मंडल के उप निदेशक श्रीनिवास द्विवेदी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।


वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से पिछड़े और मेधावी छात्र-छात्राओं को सिविल सेवा परीक्षा, एनडीए, सीडीएस, आइआइटी-जेईई, नीट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्युदय योजना की शुरुआत की थी। शैक्षिक सत्र 2022 के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 15 मई तक इस वेबसाइट http://abhyuday.up. पर आवेदन करनेे का मौका है। इसकी विस्‍तृत जानकारी वेबसाइट पर  अपलोड कर दी गई है। योजना के अंतर्गत लखनऊ के कोआर्डिनेटर नितेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश पात्रता परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। अब हर जिले स्तर पर अभ्युदय कोचिंग संचालन की व्यवस्था की गई है। अभी तक मंडल स्तर पर थी।

ये है प्रवेश पात्रता परीक्षा का शेड्यूल

  • जेईई प्रवेश परीक्षा 18 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • नीट प्रवेश परीक्षा 19 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • एनडीए, सीडीएस की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 20 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 मई को दोपहर दो से 3.30 बजे तक
  • प्रवेश परीक्षा के परिणाम 25 मई को जारी होंगे
  • कोचिंग सत्र संचालन की अनुमातनित तिथि- 10 जून

यहां चलेंगी फ्री कोचिंग

  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी : लखनऊ विश्वविद्यालय
  • नीट जेईई, एनडीए, सीडीएस की तैयारी : इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आइईटी) लखनऊ