कनावनी में 20 करोड़ की 1.6 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जे से मुक्त

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

20 करोड़ की सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण पर चलता बुलडोजर।

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए की सख्ती जारी है। बृहस्पतिवार को डासना में चार स्थानों पर 70 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान कालोनाइजरों ने विरोध किया, लेकिन जीडीए के सचल दस्ते ने उन्हें खदेड़ दिया।

जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि नाहल रोड डासना में शकील प्रधान, कृष्ण प्रधान व अन्य द्वारा 70 बीघा जमीन पर अवैध कालोनी काटी जा रही हैं। पूर्व में इन सभी को अवैध कालोनी न काटने के संबंध में नोटिस भी दिया गया था लेकिन फिर भी यह नहीं माने।



बृहस्पतिवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के निर्देश पर उपरोक्त सभी जगह अवैध कालोनी की दीवारों के साथ भूखंडों की चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। सभी जगह रास्तों को भी खुदवा दिया गया।

उन्होंने कहा कि लोग अवैध कालोनी में भूखंड कतई न खरीदें। क्षेत्र में जितनी भी अवैध कालोनी काटी जा रही हैं, उन सभी को ध्वस्त कराया जाएगा। कहीं भी भूखंड खरीदने से पहले यह अवश्य जांच लें कि उक्त क्षेत्र का नक्शा जीडीए से पास है या नहीं। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता आरके सिंह समेत क्षेत्र के समस्त अवर अभियंता मौजूद रहे।

कनावनी में 20 करोड़ की जमीन मुक्त कराई

कनावनी में बृहस्पतिवार को एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने 20 करोड़ की 1.6 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कब्जे से मुक्त कराई। भू माफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने के लिए अस्थायी निर्माण किया गया था, जहां झुग्गियां बनी थीं। भू माफियाओं द्वारा झुग्गी में रहने वाले लोगों से किराया भी वसूला जा रहा था। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस टीम सभी को मौक़े से खदेड़ दिया। इस दौरान इंदिरापुरम के सीओ अभय कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।