क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अगर आप रोज-रोज़ एक ही नाश्ता खाकर बोर हो गए हैं या बाहर से कुछ नहीं खाना चाहते हैं तो घर पर ही स्वादिष्ट स्नैक्स तैयार कर सकते हैं। आज हम आपके लिए गेंहू की मसाला फारसी पूरी की रेसिपी लेकर आए है।ये पूरी खाने में बहुत टेस्टी लगती है और इसे बनाने में ज़्यादा समय भी नहीं लगता है।
मसाला फारसी पूरी बनाने की सामाग्री
गेहूं- 2 कप
सूजी - 3 चम्मच
काली मिर्च - 8-10 (कुटी हुई)
जीरा पाउडर- 1/2 चम्मच
लाल मिर्च- 1/2 चम्मच
अजवाइन पाउडर- 1/2 चम्मच
घी या तेल - 2 बड़े चम्मच
तेल- तलने के लिए
पानी- आवश्यकतानुसार
नमक - स्वादानुसार
मसाला फारसी पूरी बनाने की विधि
मसाला फारसी पूरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल आटा डालकर अच्छी तरह से छान लें।
फिर इसमें नमक, सूजी और सारे मसाले डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब आप इसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए अच्छी तरह से गूंथ लें। फिर इसे कुछ देर सेट होने के लिए रख दें।
थोड़ी देर बाद आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पूरी के आकार में बेल लें।
अब एक कढ़ाही में तेल गर्म करें और इसमें पूरियों को फ्राई कर लें।
आपकी गेहूं की मसाला फारसी पूरी तैयार है। आप इसे चाय-कॉफी के साथ सर्व कर सकते हैं।