जिले में पिछले सात से लेकर 15 साल से तैनात चिकित्सकों पर तबादले

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

50 से अधिक चिकित्सकों पर लटकी तबादले की तलवार

गाजियाबाद : जिले में पिछले सात से लेकर 15 साल से तैनात चिकित्सकों पर तबादले की तलवार लटक गई है। शासन स्तर से लंबे समय से तैनात चिकित्सकों की सूची सीएमओ से मांगी गई थी। सीएमओ डा. भवतोष शंखधर ने बताया कि लंबे समय से जिला और मंडल में तैनात चिकित्सकों की सूची शासन को भेज दी गई है। विगत तीन तैनाती का भी ब्योरा भेजा गया है। संभावना है कि अधिकांश चिकित्सकों के तबादले हो सकते हैं। इनमें पीएचसी, सीएचसी के साथ ही जिला स्तरीय अस्पतालों में तैनात चिकित्सक भी शामिल हैं। कई चिकित्सक तीन और सात साल के बजाय पिछले 10-15 साल से गाजियाबाद और मंडल में तैनात हैं। जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल के ऐसे दो दर्जन चिकित्सकों की सूची शासन को भेजी गई है।

शासन को भेजी गई सूची में शामिल कुछ चिकित्सकों का विवरण

चिकित्सक तैनाती का विवरण

डा. नीरज अग्रवाल 13 मई 2003

डा. प्रदीप कुमार यादव 21 दिसंबर 2011

डा. सुनील त्यागी 31 दिसंबर 2012

डा. विश्राम सिंह 25 जुलाई 2012

डा. दिनेश मोहन सक्सेना 14 जून 2013

डा. राजेश कुमार तेवतिया 28 मई 2012

डा. दिनेश कुमार वर्मा 21 जुलाई 2012

डा. कैलाश चंद 25 मई 2012

डा. अभिषेक जायसवाल 23 मार्च 2010

डा. मनु भटनागर 8 जुलाई 2015

डा. महेश तोमर 5 जून 2008

डा. दीप्ति यादव 20 अक्टूबर 2014

डा. विकास काहरा 5 मार्च 2014

डा. सर्वोदय कुमार 12 मार्च 2012

डा. हेमन्त पांडेय 31 अक्टूबर 2014

डा. रचना रानी 10 नवंबर 2014

डा. विवेक गोविद 19 अगस्त 2014

डा. गजेन्द्र प्रताप मथुरिया 24 फरवरी 2011

डा. संगीता सिंह 20 मार्च 2012

डा. रितु वर्मा 6 जुलाई 2012

डा. नेहा गोस्वामी 14जून 2013

डा. सुचित्रा वर्मन 24 अगस्त 2016

डा. प्रियंका गोयल एक मार्च 2013

डा. रीता आर्य 21 मार्च 2012