आगामी 14 मई, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता को लेकर मा0 जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141




गाजियाबाद
. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 14/05/2022 को आगामी आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए माननीय जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा आज प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिला जज प्रथम रामचंद्र यादव, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट अरविंद यादव, अपर जिला जज (पोक्सो एक्ट) विवेकानंद विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा रूंगटा तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि इस प्रचार का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आमजन तक पहुँचना है जिससे आम नागारिक अपने मामलो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करा सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रचार आम जनता में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जागरूकता लायेंगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, वैवाहिक वाद, एम0वी0एक्ट व ई-चालान, आर्बिटेशन के वाद, लघु शमनीय वाद, भूराजस्व के वादों सहित प्रीलिटेगेशन स्तर पर बैंक के लोन सम्बन्धी, बीएसएनएल के बिलों के लोन मामले, विधुत, पानी बिल आदि मामलों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा रूंगटा ने कहा कि यह प्रचार वाहन गाजियाबाद के विभिन्न तहसीलों, ब्लॉक, नगर पंचायतों व रेलवे स्टेशनों सहित अनेक स्थानो पर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगा और आम जनता से अपने वादों को सुलह समझौते के आधार पर वाद निस्तारित कराने के लिए प्रेरित करेगी।