शातिर द्वारा प्लाट दिलाने के नाम पर व्यक्ति से 13 लाख रुपये की ठगी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर : भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर में शातिर द्वारा प्लाट दिलाने के नाम पर व्यक्ति से 13 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अब आरोपित ना तो प्लाट उनके नाम करा रहा है और ना ही रकम वापस कर रहा है। रुपये मांगने पर आरोपित जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गांव मुकीमपुर के किरणपाल सिंह किसान हैं। उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति से प्लाट खरीदने का सौदा किया था। जुलाई 2019 में उन्होंने प्लाट के लिए 13 लाख रुपये व्यक्ति को दिए। इनमें पांच लाख नकद व बाकी रकम चेक से और आनलाइन दी गई। आरोप है कि अब तक भी आरोपित ने उनके नाम प्लाट नहीं किया। वे लगातार उससे प्लाट नाम कराने के लिए कह रहे हैं। 



पीड़ित के मुताबिक, आरोपित गांव से बाहर रहता है। कभी-कभी गांव में आता है। जब भी फोन कर उससे प्लाट का बैनामा कराने को कहा तो वह उन्हें टरका देता। अब कुछ दिन जब आरोपित गांव में आया तो पीड़ित उनसे मिलने पहुंचे। आरोप है कि आरोपित ने रुपये देने से इंकार कर दिया। धमकी दी यदि फिर से रुपये मांगे तो जान से मार देंगे। परेशान होकर पीड़ित ने भोजपुर थाने में शिकायत की। पीड़ित के मुताबिक, आरोपित ने पहले भी गांव के कई लोगों से रकम ठगी है। मामले में भोजपुर थाना प्रभारी एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकीमपुर के शिवकुमार शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। छानबीन चल रही है। जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसे बख्शा नहीं जाएगा।