क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद: भूमि अधिग्रहण में हुए घोटाले में मेरठ के तत्कालीन मंडलायुक्त प्रभात कुमार ने शासन को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में तत्कालीन जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा, निधि केसरवानी के साथ ही गाजियाबाद के तत्कालीन एसएसपी, तत्कालीन सीडीओ, तत्कालीन एसडीएम लोनी, तत्कालीन एसओ मसूरी की भूमिका को संदिग्ध बताया था। इसके साथ ही जांच में दोषी पाए गए अधिकारियों सहित 12 के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की थी।
इनके खिलाफ हुई थी कार्रवाई की संस्तुति
. घनश्याम सिंह, तत्कालीन अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति संतोष कुमार, अमीन
. शिवांग राठौर, तत्कालीन एडीएम घनश्याम का पुत्र
. अमीन संतोष की पत्नी लोकेश बेनीवाल, उनके मामा रनवीर सिंह, मामा के पुत्र दीपक सिंह, मामा की पुत्रवधू दिव्या सिंह, दलाल इदरीश, शाहिद, शमीम खां, शाहिद पुत्र शमीम सहित अन्य
. तत्कालीन जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा , तत्कालीन जिलाधिकारी निधि केसरवानी
. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी