क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
डाक्टर अनिला सिंह आर्य
अध्यक्ष अमृत सेवा ट्रस्ट
अंग्रेज सरकार के खिलाफ हुई बगावत के परिणाम स्वरूप 1857 10 मई को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में हुए शहीदों की स्मृति में अमृत सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में सीकरी महामाया मंदिर प्रांगण में स्थित शहीदों का मूक गवाह वट-वृक्ष के नीचे दीप प्रज्वलित करके अगरबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एक दिया शहीदों के नाम का मंदिर के निकट निर्मित शहीद स्थल पर भी प्रज्वलित कर श्रद्धांजली अर्पित की।
मंदिर में महामाया देवी स्थल पर पूजा करते हुए प्रार्थना की कि हम जैसे स्वतंत्र भारत में जन्मे हैं ऐसे ही मरें और हमारी आने वाली संतति भी स्वतंत्र भारत में ही रहें,राष्ट्र विश्व का सिरमौर रहे।
गरिमामयी उपस्थिति में डाक्टर उपेन्द्र कुमार आर्य, सीकरी प्रधान कमल सिंह जी, महावीर गुर्जर जी,सपना,आशी तथा अनेक भक्तों के साथ डाक्टर अनिला सिंह आर्य आदि की रही।
चूंकि इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक है तो श्रद्धालु बहुत ही आस्था के साथ आते हैं परंतु यहाँ के ऐतिहासिक महत्व से अपरिचित हैं ।ऐसा आज स्पष्ट हुआ जब हमने आज के महत्व को बताते हुए वृक्ष के समक्ष हाथ जोड़कर श्रद्धांजलि शहीदों को देने के लिए निवेदन किया।
प्रबंधन समिति व प्रधान जी से हमारा विनम्र निवेदन रहेगा कि स्थल का विस्तृत परिचय अंकित करवा दें ताकि आने वाले भक्त आस्था के साथ राष्ट्रीय आस्था को भी जोड़ लें।