109 वाहनों में कर चोरी से लदा करीब सवा तीन करोड़ रुपये का माल सीज

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

कर चोरी का 109 वाहनों में लदा सवा तीन करोड़ का माल सीज

गाजियाबाद। विभिन्न ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कर चोरी करने वालों के खिलाफ गाजियाबाद और नोएडा जोन के राज्य कर प्रवर्तन में तैनात अधिकारियों ने संयुक्त रूप से 48 घंटे तक करापवंचन विरोधी विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 109 वाहनों में कर चोरी से लदा करीब सवा तीन करोड़ रुपये का माल सीज किया गया।

शासन स्तर से सख्त निर्देशों के बाद कर चोरी रोकने के लिए राज्य कर टीमें दिन-रात अभियान चला रही हैं। गत 11 मई रात नौ बजे से 13 मई रात नौ बजे तक गाजियाबाद जोन प्रथम व द्वितीय की 17 नोएडा जोन की 12 कुल 29 सचल दल टीमों ने दोनों जोन की 11 लोकेशन पर मालवाहक वाहनों की चेकिंग की।


इस दौरान कुल 109 वाहनों को पकड़ा गया, जिसमें परचून, आयरन स्टील, एमएस वायर, स्क्रैप, लकड़ी, पेपर, रेडीमेड गारमेंट, तंबाकू-बीड़ी आदि माल लदा था। यह माल बिना ई-वे बिल और कागजात के कर चोरी की मंशा के साथ ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान दिल्ली बार्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इन वाहनों में करीब सवा तीन करोड़ रुपये का माल सीज किया गया है। विभागीय टीमें अभी इस मामले में माल और कर चोरी की जांच में जुटे हैं।

माल भरे वाहनों को लाक कर हुए फरार

गौतमबुद्धनगर जोन के जेवर टोल पर चेकिंग कर रही सचल दल टीम को देखते ही ट्रांसपोर्टर त्रिवेणी रोड लाइंस की तीन माल लदी गाड़ियों को चेकिंग से एक किलोमीटर पहले ही छोड़कर फरार हो गए। यह तीनों वाहन बिल्टी पर माल पहुंचाते थे। वाहन संख्या-UP14FT/3700, DL01GC/9377 और वाहन संख्या UP14HT/0453 का डुप्लीकेट चाबी से लाक खुलवाकर सचल दल अधिकारी सूरजपुर स्थित कार्यालय परिसर ले आए, जहां माल और कर चोरी की जांच की जा रही है।

गाजियाबाद व नोएडा जोन के अपर आयुक्त राज्य कर अदिति सिंह ने बताया कि कर चोरी खत्म करने और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के प्रयास तेज किए गए हैं। गत दिनों बोगस फर्मों द्वारा बड़ी कर चोरी पकड़ में आई थी। इस बार ट्रांसपोर्ट के जरिये की जा रही कर चोरी पर लगाम कसने के लिए सचल दल की टीमें लगी हैं। इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।