क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
बेंगलुरु : बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी में 24 अप्रैल से 3 मई 2022 तक आयोजित हुए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के पहलवानों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया उन्होंने 100 अंकों के साथ ग्रीको रोमन स्टाइल में चोधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को पछाड़ते हुए चैंपियनशिप जीत ली । इस प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पांच स्वर्ण एक रजत व एक कांस्य पदक जीता है ।
पहलवानों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के चांसलर श्री अशोक मित्तल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गौराविन्त होने वाला पल है। पहलवानों के अथक परिश्रम से विश्वविद्यालय को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के ग्रीको रोमन स्टाइल में चैंपियनशिप में प्रथम चैंपियनशिप प्राप्त की है। सभी छात्रों छात्राओं को विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा। एलपीयू के खेल निदेशक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने इस जीत का श्रेय अपने कोच विजय कुमार को दिया है उन्होंने कहा विजय के अथक परिश्रम से यह संभव हो सका । एलपीयू की प्रो चांसलर रश्मि मित्तल, एलपीयू के खेल निदेशक डॉ राजकुमार शर्मा, डाक्टर कोल सर और एलपीयू की कुश्ती टीम को बेहतर बनाने में अपना योगदान देने वाले अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर बिश्नोई व विजय कुमार कुश्ती कोच ने खिलाड़ियों को बधाई दी वह उज्जवल भविष्य की कामना की ।