क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
रियान पराग ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) कसी हुई गेंदबाजी के बीच नाबाद अर्धशतक जमाया लेकिन इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने अपने दिग्गज बल्लेबाजों की नाकामी के कारण आठ विकेट पर 144 रन ही बना पाया। पराग ने 31 गेंदों नाबाद 56 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं।
‘पिंच हिटर’ के रूप में उतरे रविचंद्रन अश्विन (नौ गेंदों पर 17 रन) ने सिराज पर चार चौके लगाकर अपनी भूमिका साबित करने की कोशिश की लेकिन वह इसी गेंदबाज को हवा में लहराता कैच देकर पवेलियन लौट गये। हेजलवुड ने आरसीबी को बटलर का कीमती विकेट दिलाया जिन्होंने शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने के प्रयास में मिड ऑन पर सिराज को आसान कैच दिया। राजस्थान ने पावरप्ले में तीन विकेट पर 43 रन बनाये। सैमसन ने आरसीबी के स्पिनरों की लय बिगाड़ने की रणनीति अपनायी। उन्होंने लेग स्पिनर हसरंगा पर छक्के से शुरुआत की और फिर बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (तीन ओवर में 35 रन) पर लगातार दो छक्के लगाये। सैमसन हालांकि अपनी लय बरकरार नहीं रख पाये और उन्होंने हसरंगा पर लापरवाह अंदाज में रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में जल्द ही अपना ऑफ स्टंप उखड़वा दिया। डेरिल मिचेल (16) ने 24 गेंदों का सामना किया लेकिन वे एक बार भी गेंद को सीमा रेखा तक नहीं पहुंचा पाये। इसी दबाव में उन्होंने हेजलवुड को अपना विकेट इनाम में दिया। शिमरोन हेटमायर ने भी ‘बाउंड्री का सूखा’ समाप्त करने के प्रयास में हसरंगा की गेंद हवा में लहराकर आते ही पवेलियन की राह पकड़ी जिससे राजस्थान की डेथ ओवरों की रणनीति गड़बड़ा गयी। पराग ने हालांकि 19वें ओवर में हेजलवुड पर छक्का और चौका तथा हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में चौका और दो छक्के लगाकर राजस्थान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।