क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
2022 अपने पहले दोनों मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगी। राजस्थान की टीम मुंबई इंडियन्स पर 23 रन की जीत के बाद इस मैच में खेलेगी जबकि फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली आरसीबी ने अपना पहला मैच गंवाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) पर तीन विकेट से करीबी जीत हासिल की थी।
Live Blog
Apr 06, 2022 21:07 | केकेआर का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसलाकोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में दो - दो बदलाव किये हैं। केकेआर ने टिम साउदी की जगह पैट कमिन्स और शिवम मावी की जगह रसिक सलाम को जबकि मुंबई ने अनमोलप्रीत सिंह की जगह सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड के स्थान पर डेवाल्ड ब्रेविस को अंतिम एकादश में शामिल किया है। |
Apr 06, 2022 17:20 | IPL MI vs KKR: जीत की तलाश में KKR के खिलाफ मैदान में उतरेगी मुंबई इंडियंस, गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से जूझ रही MI को 'सूर्य' से आस |
Apr 06, 2022 17:20 | मैच में कहां पकड़ खो दी, नहीं बता सकता : सैसमनराजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने मंगलवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बाद कहा कि मैच कहां उनकी पहुंच से बाहर हो गया, वह नहीं बता सकते। एक समय राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच जीतने की ओर बढ़ रही थी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे दिनेश कार्तिक (नाबाद 44) और शाहबाज अहमद (45) ने अपनी टीम को वापसी कराकर चार विकेट से जीत दिलायी। सैमसन ने कहा, ‘‘मैच कब हमारी पहुंच से निकला, वह क्षण नहीं बता सकता। लेकिन हमारी टीम ने यह स्कोर बनाने में अच्छा प्रयास किया जबकि हमने टॉस गंवा दिया था। यह सम्मानजनक स्कोर था। मैच में काफी सकारात्मक चीजें रहीं और हम इससे काफी कुछ सीख सकते हैं। ’’ |
Apr 06, 2022 16:11 | राहुल और ऋषभ पंत के बीच होगी भिड़ंत, साबित करना होगा बेहतर कप्तान कौन? |
Apr 06, 2022 12:51 | शहबाज अहमद के फैन हुए कप्तान फाफ डु प्लेसिस |
Apr 06, 2022 08:49 | KKR के सामने होगा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा, किसकी होगी जीत? |
Apr 06, 2022 08:49 | लखनऊ की जीत में महत्वपूर्ण साबित हो रहा यह तेज गेंदबाज |
Apr 06, 2022 08:48 | कार्तिक और शाहबाज का धमाल, आरसीबी की लगातार दूसरी जीत |