LIVE IPL 2022 GT Vs RCB: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच टक्कर? यहां देखें आईपीएल से जुड़ी हर अपडेट

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714 

IPL 2022 Live Updates in Hindi


Live Blog
Today10:44

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स को 20 रन से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 153 रन बनाये। इसके जवाब में पंजाब की टीम आठ विकेट पर 133 रन ही बना पायी।
Today10:43

जीत के बावजूद बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाखुश हैं राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां पंजाब किंग्स पर 20 रन से जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया लेकिन अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नाखुशी जताई। इस मैच में तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 153 रन बनाये लेकिन उसके गेंदबाजों ने पंजाब को आठ विकेट पर 133 रन पर ही रोक दिया। राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं थे। हमारे बल्लेबाजी क्रम में अनुभव है और हमें इसका फ़ायदा उठाना चाहिए था। पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल थी, लेकिन हमें 160 से अधिक रन बनाने चाहिए थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमारे गेंदबाजों ने काफ़ी अच्छी गेंदबाजी की। क्रुणाल (पंड्या) ने इस पूरे आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने किफायती गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट लिये। इसके अलावा तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे हमारी टीम को फायदा हुआ।’’