क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हराया। इस दौरान जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। जिसमें क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, आयुष बड़ोनी, मार्कस स्टोईनिश का विकेट शामिल है।
फाफ डुप्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक
फाफ डुप्लेसिसने सतर्क शुरुआत के साथ टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने 64 गेंद में 96 रन बनाए। जिसमें दो छक्के और 11 चौके शामिल हैं। हालांकि फाफ डुप्लेसिस चार रन से शतक से चूक गए। फाफ डुप्लेसिस ने शाहबाज अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम 8वें ओवर में 62 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली
आईपीएल इतिहास में विराट कोहली चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए। दुष्मंता चमीरा ने विराट कोहली को पहली ही गेंद में दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करा दिया। इसी के साथ ही पांच साल बाद विराट कोहली आईपीएल में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले 2017 में कोलकाता के खिलाफ नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर, 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ संदीप शर्मा की गेंद पर और 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आशीष नेहरा की गेंद पर गोल्डन डक हुए थे।