IPL 2022। RCB ने लखनऊ को 18 रन से हराया, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 कीमती विकेट

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

IPL 2022। RCB ने लखनऊ को 18 रन से हराया, जोश हेजलवुड ने चटकाए 4 कीमती विकेट

प्रतिरूप फोटो
Twitter Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हराया। इस दौरान जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके। जिसमें क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, आयुष बड़ोनी, मार्कस स्टोईनिश का विकेट शामिल है।

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में बेंगलोर ने खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए और लखनऊ के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा। लखनऊ की ओर से जेसन होल्डर ने 25 जबकि दुष्मंता चमीरा ने 31 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 47 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

फाफ डुप्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक

फाफ डुप्लेसिसने सतर्क शुरुआत के साथ टीम को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने 64 गेंद में 96 रन बनाए। जिसमें दो छक्के और 11 चौके शामिल हैं। हालांकि फाफ डुप्लेसिस चार रन से शतक से चूक गए। फाफ डुप्लेसिस ने शाहबाज अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की जब टीम 8वें ओवर में 62 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। 

चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली

आईपीएल इतिहास में विराट कोहली चौथी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए। दुष्मंता चमीरा ने विराट कोहली को पहली ही गेंद में दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करा दिया। इसी के साथ ही पांच साल बाद विराट कोहली आईपीएल में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले 2017 में कोलकाता के खिलाफ नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर, 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ संदीप शर्मा की गेंद पर और 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आशीष नेहरा की गेंद पर गोल्डन डक हुए थे।