क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और अंबाती रायुडू के साथ उनकी बड़ी अर्धशतकीय साझेदारी से चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 169 रन बनाए। गायकवाड़ ने 48 गेंद में पांच छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 73 रन की पारी खेलने के अलावा रायुडू (46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 12 गेंद में दो छक्कों से नाबाद 22 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। डेथ ओवरों में टाइटंस के गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सुपरकिंग्स की टीम लॉकी फर्ग्युसन (46 रन पर कोई विकेट नहीं) के अंतिम ओवर में 18 रन के बावजूद अंतिम छह ओवर में 45 रन ही जोड़ सकी।
सुपरकिंग्स ने पावर प्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए। गायकवाड़ ने लॉकी फर्ग्युसन का स्वागत चौके के साथ किया और फिर जोसेफ पर छक्का मारा। रायुडू ने भी जोसेफ के इसी ओवर में छक्का मारा। गायकवाड़ ने दयाल की गेंद पर एक रन के साथ 37 गेंद में सत्र का पहला और करियर का आठवां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने दयाल पर अपना चौथा छक्का मारा जबकि रायुडू ने इस तेज गेंदबाज पर चौके और एक रन के साथ 12वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। रायुडू हालांकि 35 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब फर्ग्युसन की गेंद पर राशिद मिड आफ पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। गायकवाड़ ने इसी ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा। रायुडू ने राशिद पर छक्का जड़ा लेकिन जोसेफ की गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे जिससे गायकवाड़ के साथ उनकी 92 रन की पारी का अंत हुआ। उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। शमी ने इसके बाद शिवम दुबे (17 गेंद में 19 रन) को पगबाधा किया लेकिन डीआरएस लेने पर फैसला बल्लेबाज के पक्ष में गया क्योंकि गेंद पैड पर टकराने से पहले बल्ले से टकराई थी। गायकवाड़ हालांकि अगले ओवर में दयाल की फुलटॉस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर अभिनव मनोहर को कैच दे बैठे। फर्ग्युसन के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर पर मनोहर ने बाउंड्री पर दुबे का कैच टपकाया और गेंद बाउंड्री के लिए चली गई। जडेजा ने भी ओवर में लगातार दो छक्के जड़े।