गाजियाबाद में तीन करोड़ की आइटीसी वसूलने का मामला

    क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

फर्जी बिलिंग के जरिये साढ़े तीन करोड़ रुपये की आइटीसी वसूलने वाली लोहा मंडी की राज राजेश्वरी फर्म के साथ ही एमएवी इंगट फैक्ट्री में बड़ी हेराफेरी सामने आई है। बुधवार देर रात तक फर्म की जांच में फर्जी का बड़ा मामला पकड़ में आया है। फर्म संचालकों की ओर से तीन करोड़ 43 लाख रुपये का आइटीसी वसूल लिया गया

एसआइबी के छापे में इंगट फैक्ट्री में मिला 3.48 करोड़ रुपये का अघोषित माल

गाजियाबाद। वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) टीम ने मसूरी-गुलावटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एमएवी इंगट फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए देर रात तक जांच पड़ताल की, जिसमें करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का अघोषित माल मिलने पर सवा करोड़ का जुर्माना लगाया गया। वहीं, फर्म द्वारा तीन करोड़ 43 लाख रुपये से अधिक का इनपुट क्रेडिट क्लेम (आइटीसी) वसूलने के मामले में यह रकम जमा कराने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया गया है।

।वहीं, जांच के दौरान तीन लाख 48 लाख 50 हजार का अघोषित स्टाक भी फैक्ट्री में पाया गया। पूछताछ करने पर फर्म संचालक इसका कोई जवाब नहीं दे सके। इस संदर्भ में विभाग की ओर से एक करोड़ 25 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिसमें 70 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराए गए।

बाकी आइटीसी वसूली मामले में तीन करोड़ 43 लाख रुपये और अघोषित माल का बकाया 55 लाख 46 हजार रुपया अगले दो तीन दिनों में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। अपर आयुक्त ग्रेड-प्रथम अदिति ¨सह ने बताया कि जांच के दौरान दिल्ली और उत्तराखंड़ की फर्मों के बारे में भी पता चला है, जिसके लिए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।