क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 983711714
'सर' कहना बंद करो, श्रीमान जी कहो...
आओ आज से (Sir) शब्द को अपने शब्दकोश से हमेशा के लिए हटा दें।
आप सभी को 'सर' नाम से बुलाते हैं !
आप जानते हैं 'सर' शब्द का मतलब क्या होता है ?(Slave I Remain - SIR)
अर्थात् (मैं गुलाम रहूँगा)
ब्रिटिश अपने शासन के दौरान यही चाहते थे कि सभी भारतीय उन्हें 'सर' के रूप में संबोधित करें। आजादी के 74 साल बाद भी हम आज सभी को 'सर' कहते हैं ! जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति को संबोधित किया जाता है तो 'मिस्टर प्रेसिडेंट' बोलते है SIR नहीं, बहुत से लोग नहीं जानते इसका असली मतलब ! सच कहूँ तो मैं भी नहीं जानता था। उन्होंने कितनी बुद्धिमानी से शासन किया और हम कितने मूर्ख हैं, अभी भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं। 'सर' कहना बंद करो, श्रीमान जी कहो।
.