गाजियाबाद जिले में अब अवैध कब्जों पर बुलडोजर

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

गाजियाबाद में अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर।

गाजियाबाद । दिल्ली से सटा होने के कारण गाजियाबाद में जमीन के दाम आसमान पर हैं। ऐसे में भूमाफिया की नजर सरकारी संपत्ति पर है। कई जगह जमीन की अवैध तरीके से बिक्री हो चुकी है। खासतौर पर ग्रामसभा की जमीन पर कब्जे के मामले सामने आए हैं। पूर्व में प्रशासन द्वारा ग्रामसभा की जमीन को खाली कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है लेकिन कब्जा करने वाले लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा है, अब इनसे जमीन कब्जामुक्त कराने की तैयारी की जा रही है। 


जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर प्रशासन द्वारा ऐसी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसमें पिछले 22 साल में सरकारी संपत्ति पर काबिज लोगों को जमीन खाली करने के लिए बेदखली का नोटिस दिया गया लेकिन वे अब तक वहां पर काबिज हैं और विभाग ने भी नोटिस देने के बाद कुछ नहीं किया। इन संपत्तियों को अब खाली कराने की तैयारी की जा रही है। जल्द ही जिला प्रशासन सरकारी संपत्ति को कब्जामुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलवाएगा।


रावली कलां में ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा करने का आरोप

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के पास हाल ही में रावली कलां गांव के लोग ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि यहां जमीन पर पक्का निर्माण किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया है जो भी व्यक्ति ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा किए हुए है या कर रहा है, उससे जमीन कब्जामुक्त कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि एडीएम प्रशासन ऋतु सुहास को जिले में ग्रामसभा की जमीन पर कब्जा होने और जिन लोगों ने कब्जा किया है, उनको जमीन से कब्जा छोड़ने के लिए पूर्व में दिए गए बेदखली के नोटिस के संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है, जल्द ही अभियान चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।