मोदीनगर में माता का प्रसाद देने के बहाने बदमाशों ने महिलाओं को नशीला पदार्थ देकर उनसे ज्वेलरी लूटी

  क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

घटना मेले की पार्किंग में हुई। बताया गया है कि आरोपितों ने माता का प्रसाद बताकर परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ दिया था। सभी सदस्यों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ghaziabad: श्रद्धालुओं को नशीला पदार्थ देकर लाखों की ज्वेलरी लूटी

मोदीनगर। गाजियाबाद में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। जिले से आए दिन लूट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला मोदीनगर के सीकरी मेले का है। सीकरी मेले में महामाई का आशीर्वाद लेने आए श्रद्धालुओं को नशीला पदार्थ पिलाकर बदमाशों ने उनसे लूट की वारदात को अंजाम दिया।घटना मेले की पार्किंग में हुई। बताया गया है कि आरोपितों ने माता का प्रसाद बताकर परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ दिया था। सभी सदस्यों को अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है

पुलिस घटना को फूड पाइजनिंग बता रही है। मामले में पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं मिली है। दिल्ली के शाहदरा स्थित भजनपुरा थाना अंतर्गत धर्मबीर सिंह अपनी पत्नी मुनेश, बेटे करण, पुत्रवधू रेनू, भाई राजेंद्र, भाभी मालवती, पौत्र जय व पौत्री पूर्वी, बेटी पूजा के साथ शुक्रवार रात को कार से सीकरी महामाया देवी मंदिर में माता के दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद वे पार्किंग में अपनी कार के पास चले गए। रात्रि बसेरे के बाद उनको शनिवार को सुबह अपने घर लौटना था।

बताया गया है कि देर रात्रि को कुछ लोग आए। उन्होंने बातचीत में उलझाकर परिवार के सदस्यों को कोल्ड डिंक पीने के लिए दी। मना करने पर आरोपितों ने कहा कि यह माता का प्रसाद है, नहीं पीने पर पाप लगेगा। प्रसाद समझकर सभी ने कोल्ड ड्रिंक पी ली। पीने के पांच मिनट बाद ही परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए। आरोपित महिलाओं व पुरुषों के गहने लूटकर ले गए। उनके पास जो नकदी, मोबाइल, जरूरी सामान था, उसको भी आरोपित अपने साथ ले गए। बेहोशी की हालत में परिवार के सभी सदस्य जहां तहां पड़े रहे। दिन निकलने पर पार्किंग में अन्य श्रद्धालु पहुंचे तो उन्होंने कार में सभी को बेहोश देख इसकी सूचना पार्किंग के कर्मचारियों को दी।

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को गाजियाबाद के संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पूर्वी की हालत गंभीर बनी हुई है। डाक्टरों ने उसको मेरठ रेफर कर दिया। जबकि, अन्य का उपचार चल रहा है।

jagran

jagran

पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना को जहरखुरानी गिरोह ने अंजाम दिया है। वहीं, पुलिस अभी जहरखुरानी गिरोह होने की बात से इन्कार कर रही है। इस बारे में सीओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि विभिन्न पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है। फूड पाइजनिंग से भी परिवार बेहोश हो सकता है। डाक्टरी रिपोर्ट आने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी।

ध्यान रहे कि मेले में इस बार लूट, झपटमारी, चोरी की घटनाएं बड़ी संख्या में हुई हैं। श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों में इसको भी भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से लोगों की आस्था को ठेस पहुंचती है। पुलिस प्रशासन को इसमें सतर्कता बरतनी चाहिए थी।