जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी लोनी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में कल से शुरू होने वाले नवरात्रि व रमज़ान त्यौहार के मद्देनजर लोनी क्षेत्र के समस्त थानों के शांति समितियों के साथ बैठक की गई आयोजित

क्लू टाइम्स। मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, 9837117141


गाजियाबाद
. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी लोनी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में कल से शुरू होने वाले नवरात्रि व रमज़ान त्यौहार के मद्देनजर लोनी क्षेत्र के समस्त थानों के शांति समितियों की बैठक लोनी के शगुन विवाह घर में आयोजित की गई। बैठक में समस्त थाना क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों यथा सभासद, प्रधान, मस्जिदों के इमाम, मंदिर के पुजारी आदि उपस्थित रहे। इस बैठक का अहम उद्देश्य नवरात्रि एवं रमजान दोनों ही त्योहारों को सद्भावना पूर्ण, शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनाने के लिए किया गया। उप जिलाधिकारी द्वारा मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों की मरम्मत करने के साथ बिजली विभाग, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को नवरात्र उत्सव के दौरान मंदिरों और सड़कों पर पानी की आपूर्ति व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में उन्होंने पुलिस को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के अलावा नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि वह मंदिरों और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई बनाए रखें। उन्होंने नवरात्र और रमजान का त्योहार सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की सभी लोगों से अपील की। उन्होंने कहा इस बार नवरात्र और रमजान एक साथ शुरू हो रहा है। पूजा के दोनों त्योहारों को सभी आपसी सोहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं। इसमें कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि त्योहारों को अमन-चैन के माहौल में निपटाने में सहयोग करें। इस अवसर पर क्षेत्रधिकारी लोनी व समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक भी उपस्थित रहे।