एक प्रयास स्वच्छता की ओर.......

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

एक प्रयास स्वच्छता की ओर । लू भरे दिनों में शाम का इंतजार है.। शाम से याद आता है घर का आंगन साफ करके धोकर ठंडा करते हैं ताकि शाम कुछ सुकून वाली हो ।इसके साथ ही अगर कुछ कच्चा है पैड़ पौधे फूल आदि से महकता घर है तो वहाँ भी जल छिड़काव करते हैं।हम सभी शायद ऐसा ही करते हैं। सुबह होते ही स्वच्छता अभियान हर घर में होता है ।वह हमारे द्वारा या सेविका के द्वारा भी हो सकता है। सफाई से ध्यान सड़क पर इधर उधर उड़ते पन्नी के लिफाफे या अन्य प्रकार का कचरे पर जाता है । यह हमारे और आपके द्वारा ही डाला.गया है। स्वच्छ और स्वस्थ दोनों बहनें हैं ।साथ ही रहतीं हैं।और इसी तरह गंदगी और बीमारी हैं। यह हम पर निर्भर करता है कि हम किसे चाहते हैं। हमें थोड़ी सी आदत बदलनी होगी। अपनी और अपने परिवार के सभी सदस्यों को कूड़ा निश्चित स्थान पर डालने की आदत डालनी होगी। पहले भी कहते थे कि भोजन और भजन एकांत के होते हैं तो स्वयं और बच्चों को रास्ते में चलते हुए खाने की आदत छोड़नी होगी ।इससे राह में खाली लिफाफे उड़ने पर स्वतः रोक लग जाएगी । आइए अपने घर,गली , मोहल्ले ,शहर,प्रदेश और राष्ट्र को स्वच्छता की ओर ले जाएं तथा स्वस्थ भारत का निर्माण करें ।

डा. अनिला सिंह आर्य