गाजियाबाद जिले के एसएसपी पवन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अपराध को नियंत्रित करने में विफलता के लिए निलंबित कर दिया गया


गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार निलंबित, भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप

मोदीनगर, क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उन पर गंभीर आरोपों के बाद उन पर एक्शन लिया है। एसएसपी पवन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही और अपराध को नियंत्रित करने में विफलता के लिए निलंबित किया गया है।


पवन कुमार 2021 अगस्त में मुरादाबाद से गाजियाबाद आए थे। पवन कुमार 2009 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं।

गाजियाबाद जिले में अपराध पर नियंत्रण न हो पाने के कारण एसएसपी को निलंबित किया गया है। जिले में आए दिन चोरी, डकैती, लूट और सड़कों पर दिनदहाड़े महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं। दुकानों से चोरी की घटनाओं ने भी व्यापारियों को डरा दिया है।

दिनदहाड़े 25 लाख की लूट ने कराई किरकिरी

हाल ही 28 मार्च सोमवार को दिनदहाड़े 25 लाख रुपये की लूट की घटना ने गाजियाबाद पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया था। लोहियानगर निवासी अभिषेक जैन का डासना में अरिहंत सर्विस सेंटर के नाम से पेट्रोल पंप है। सोमवार दोपहर करीब सवा बजे पेट्रोल पंप कर्मी पप्पू कुमार कामत व सन्नी शुक्ला बैग में 25 लाख रुपये लेकर बुलेट बाइक से गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने के लिए जा रहे थे। पप्पू बाइक चला रहे थे जबकि सन्नी पीछे बैग लेकर बैठे थे।

उनके पीछे सुरक्षा के लिहाज से पंप के मैनेजर नितिश कुमार व रिषभ शर्मा दूसरी बाइक से चल रहे थे। जब पप्पू व सन्नी दोपहर करीब डेढ़ बजे गोविंदपुरम बी-ब्लाक में पहुंचे तो पीछे से अपाचे व स्पलेंडर बाइकों पर चार बदमाश आए और उनकी बाइक को दोनों तरफ से घेरते हुए रोक लिया। तीनों बदमाशों ने उनसे रुपये से भरा बैग लूट लिया और उनपर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।

चोर-लुटेरों के हौसले बुलंद

एक मार्च को कार सवार लुटेरों ने इंदिरापुरम कोतवाली के पास किसान चौक पर चाटर्ड अकाउंटेंट उमेश पांडेय और अकाउंटेंट पंकज कुमार को गोली मारने की धमकी देकर सोने की चेन व अंगूठी लूटी। उसके एक घंटे के भीतर ही लिंक रोड थाना की सूर्य नगर पुलिस चौकी के पास कारोबारी मोहन खन्ना से अंगूठी लूट ली। 21 मार्च की रात कौशांबी थाना के वैशाली सेक्टर-एक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क प्रमुख गौरव गर्ग की पत्नी से रिवाल्वर के बल पर सोने की चेन लूट ली।

हथियारबंद लुटेरों ने सात मार्च को इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले शक्ति खंड-एक में बालाजी ज्वैलर्स नामक गहनों की दुकान में लूट की। 23 मार्च को इंदिरापुरम कोतवाली की प्रह्लादगढ़ी पुलिस चौकी के पास सुबह टहल रहे मनमोहन अग्रवाल व उनकी पत्नी से चेन व कड़ा लूटा। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दी।