क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
एसी थर्ड इकोनोमी बोगी में बेडरोल को रखने के लिए जगह ही नहीं है। ऐसे में रेलवे बोर्ड को कई जगह से कंबल के साथ चादर व तकिया के लिफाफे को रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लखनऊ। वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की एसी थर्ड इकोनोमी बोगी में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल अपने साथ लेकर चलना होगा। रेलवे बोर्ड ने एसी थर्ड इकोनोमी बोगी में बेडरोल रखने का स्थान उपलब्ध न होने के कारण इस सुविधा को हटाने का आदेश दिया है। बोर्ड यात्रियों की सुविधा के अनुसार, एसी के तापमान को सेट करने की व्यवस्था लागू करेगा।
बोर्ड ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन करने के बाद यह निर्णय लिया है कि अब एसी थर्ड इकोनोमी बोगी में यात्रियों को बेडरोल नहीं दिया जाएगा। इसकी जगह बोगी का तापमान सेट किया जाएगा। अधिक गर्मी होने पर अटेंडेंट को कूलिंग बढ़ाने और रात के समय तापमान कम होते ही उसकी के अनुसार कूलिंग को कम करने के आदेश भी दे दिए गए हैं। रेलवे के टिकटों पर इसकी जानकारी भी प्रकाशित की जाएगी।