कारखाना श्रमिकों को तीर्थाटन तथा बेटियों के हाथ पीले करायेगी सरकार- अध्यक्ष उ.प्र. श्रम कल्याण परिषद सुनील भराला

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141



गाजियाबाद
. दिनांक 29.04.2022 को बुलन्दशहर रोड गाजियाबाद स्थित इण्ड0 एरिया मैन्युफैक्चिरिंग एसोसियेशन के कार्यालय में उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पं0 सुनील भराला की अध्यक्षता में श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें गाजियाबाद जनपद के औद्योगिक प्रतिनिधियों, श्रमिक प्रतिनिधियों के अलावा श्रम विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। माननीय अध्यक्ष ने श्रम कल्याण परिषद के अन्तर्गत चल रही 08 योजनाओं, ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना, डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमि पुरस्कार राशि योजना, दत्तोपंत ठेंगड़ी मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना, राजा हरिश्चंद्र मृतक श्रमिक अन्त्येष्टि सहायता योजना, चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना एवं श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ यात्रा योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष सुनील भराला ने कहा की दुकानों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों तथा कारखानों में काम करने वाले ऐसे श्रमिक जिनकी मासिक आय रू0 15000/- से कम है, वह श्रम विभाग की वेबसाइट www.skpuplabour.in पर जाकर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण परिषद श्रमिकों और उनकी आश्रितों की खुशहाली के लिये जो भी आवश्यक होगा, कदम उठायेगी। श्रमिक की पुत्री की शादी में रू0 51000/- की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी, वहीं यदि हमारे किसी श्रमिक भाई की मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रित को रू0 एक लाख की आर्थिक सहायता के साथ रू0 दस हजार की सहायता अन्त्येष्टि के लिए प्रदान की जायेगी। उन्होंने श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के उद्देश्य से कारखाना मालिकों को CSR FUND का पैसा श्रम कल्याण बोर्ड में जमा किये जाने का आह्वान किया। माननीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी मई दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जिलों के श्रमिकों को उनके निकटवर्ती तीर्थ स्थल का भ्रमण श्रवण कुमार श्रमिक परिवार तीर्थ योजना के अन्तर्गत कराया जायेगा, जो कि देश में अपने प्रकार का पहला कार्यक्रम होगा। अंत में उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाना है, ताकि वह सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके और उनके चेहरों पर मुस्कान आ सके। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि उ0प्र0 सरकार पचास हजार श्रमिक महिलाओं को और भी सशक्त बनायेगी, श्रम कल्याण परिषद इन श्रमिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगा। इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष द्वारा बी0ओ0सी0 बोर्ड द्वारा संचालित मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना के पाँच श्रमिकों/आश्रितों को लाभान्वित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सुशील अरोड़ा कोषाध्यक्ष, मनजीत सिंह- उपाध्यक्ष, अनिल कुमार लाकड़ा, मुकेश गुप्ता, जे0पी0 शुक्ला, किशन सिंह, भीम शर्मा महानगर अध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ, कुल भुषण लघु उद्योग भारती एवं उपायुक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, सहायक निदेशक कारखाना, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त जी0एस0टी0, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक श्रमायुक्त आर0पी0 तिवारी, शिव नारायण, मुकेश दीक्षित तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी छत्रसाल वरनबाल, पी0आर0 अनिल, राम अशीष इत्यादि के अतिरिक्त उप श्रमायुक्त गाजियाबाद रवि श्रीवास्तव जिन्होंने मंच का संचालन किया उपस्थित रहे। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।