क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर : आगामी त्योहारों के मद्देनजर मंगलवार को मोदीनगर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें एएसपी मानुष पारिक व एसएचओ अनीता चौहान ने शहर के गणमान्य लोगों से बात की। त्योहारों पर क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान एएसपी ने कहा कि दिल्ली में हुई हिसा के बाद पुलिस विभाग और सक्रिय हो गया है। लेकिन, क्षेत्र में शांति बनाए रखने में जनसहयोग बेहद जरूरी है। इसलिए यदि किसी असामाजिक तत्व के बारे में पता चले तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इन प्रयासों से ही घटनाएं रोकी जा सकती हैं।
इन दिनों पुलिस छोटी से छोटी सूचना पर तुरंत एक्शन ले रही है। वहीं, एसएचओ ने कहा कि त्योहारों पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इस दौरान लोगों ने भी अपने सुझाव पुलिस को दिए। उधर, मुरादनगर थाने में भी एएसपी आकाश पटेल व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौती होती है। इसमें पुलिस का सहयोग करें। छोटी से छोटी सूचना से पुलिस को अवगत कराएं। भोजपुर में धर्मगुरुओं के साथ की बैठक : भोजपुर थाने में भी पुलिस ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस दौरान एसडीएम शुभांगी शुक्ला, सीओ मोदीनगर सुनील कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही ईद पर्व बनाने की लोगों से अपील की। उन्हें विस्तार से गाइडलाइन के बारे में भी बताया।