क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मुरुमुरु बटर को नट फैट से बनाया जाता है जो कि पाम ट्री पर पाया जाता है। मुरुमुरु दिखने में नारियल की तरह लगता है। इसमें फैटी एसिड्स पाए जाते हैं को त्वचा और बालों को पोषण देते हैं। बालों में मुरुमुरी बटर का इस्तेमाल करने से कई तरह के समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
हेयर कंडीशनर
मुरुमुरु बटर एक नैचुरल हेयर कंडीशनर है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों को पोषण देते हैं। इसके इस्तेमाल से बालों का रूखापन और फ्रिजीनेस कम होता है और डैमेज बाल ठीक होते हैं।
चमकदार बाल
अगर आपके बाल बेजान हैं तो मुरुमुरु बटर का इस्तेमाल आपके बालों में नई जान डाल सकता है। मुरुमुरु बटर का इस्तेमाल करने से बालों को नई शाइन मिलती है। यह बालों को अंदर तक पोषण और नमी देता है। इससे बाल टूटने से बचते हैं।
फ्रिजी बालों से छुटकारा
अगर आप फ्रिजी बालों की समस्या से परेशान हैं तो मुरुमुरु बटर का इस्तेमाल करें। इसमें लॉरिक एसिड पाया जाता है जो बालों को क्यूटिकल्स तक जाकर हाइड्रेटेड और मजबूत बनाता है। इसके इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं।
कैसे करें मुरुमुरु बटर का इस्तेमाल?
मुरुमुरु बटर का इस्तेमाल आप रात के समय गीले बालों में कर सकते हैं। इसे गीले बालों में रातभर हेयर पैक की तरह लगा कर रखें। सुबह उठकर शैंपू से बालों को धो लें। आप चाहें तो नहाने से पहले भी बालों में मुरुमुरु बटर लगा सकते हैं। इसके बाद नॉर्मल शैंपू से बालों को धो लें। इसके इस्तेमाल से आपके बाल हेल्दी और शाइनी बनेंगे।