मोदीनगर, क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141
पेड़ इंटरनेट पर नहीं लगते धरती पर आना ही होता है और उन्हें खाद पानी देकर बच्चे की तरह पालना ही होता है जिसके पालनकर्ता आप देख रहे हैं गर्मी चरम पर है पेड़ पौधों को प्यास लगती है अगर बर्तन पेड़ों का बड़ा होगा तो प्यास भी पेड़ों की बुझाई जा सकती है और सभी शहर वासियों से निवेदन है गर्मी के चलते हुए पेड़ों का ध्यान रखें खाद पानी दे समय-समय पर जिससे हम पेड़ों की ठंडी छाया ले सके ऑक्सीजन प्राप्त कर सके गर्मी में पेड़ हमें छाया तो देते हैं हमारे वाहन को भी ठंडा रखते हैं जो पेड़ों के नीचे खड़े रहते हैं पेड़ों से कितना बड़ा जीवनदान है देखते हुए अपने आसपास के पेड़ों की सुरक्षा करें खाद पानी दे यही पहल है यही प्रयास