क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मोदीनगर: सोना एंकलेव कालोनी के सामने रास्ते में भरे गंदे पानी की समस्या के समाधान को लेकर एसडीएम ने तमाम विभागीय अधिकारियों की बैठक तहसील में शुक्रवार को बुलाई। इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए। एसडीएम ने सिचाई विभाग, एनसीआरटीसी और नगरपालिका के अधिकारियों को पानी निकासी की व्यवस्था के लिए स्थाई प्रबंध कराने के आदेश दिए। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने लोगों की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि रास्ते में दूर तक पानी भरने से न सिर्फ हाईवे से गुजरने वाले राहगीरों को समस्या होती है। बल्कि कालोनी को जाने वाले लोगों का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। वहां हादसे होने की सूचना भी मिल रही है। उन्होंने नगर पालिका, एनसीआरटीसी, सिचाई व जल निगम के अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने कार्यों को लेकर रिपोर्ट तैयार करें। इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर गंभीरता बरतनी होगी। इस दौरान सीकरी कलां के कुछ लोग भी वहां आ गए।
उन्होंने कहा कि वे शहर का पानी गांव में नहीं आने देंगे। इस दौरान कुछ लोगों ने सिखैड़ा रोड की तरफ जाने वाले नाले को पक्का कराकर उसका पानी उसमें डालने का सुझाव दिया। एसडीएम ने तमाम बिदुओं पर बात करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी का स्थाई समाधान होने तक वे अस्थाई तौर पर वहां से पानी को टैंकर में भरवाकर रास्ते को साफ कराएं। हादसा जैसी स्थिति में किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। इसी बीच पानी निकासी का स्थाई समाधान कराए जाने पर भी गंभीरता से काम होना चाहिए। ध्यान रहे कि रास्ते में पानी भरने की समस्या लंबे समय से कालोनी के लोगों को बनी हुई है। नाराज लोगों ने इस प्रकरण में गुरुवार को जाम भी लगा दिया था।