क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
अभी तक देश मे जो भी जागरूक हो चुके है या इस पर काम कर रहे है चाहे किसी भी तरीके से लग रहे हो हम किसी पर उंगली नही करते पर क्या यह नही लगता जिस ने जितना काम किया उस के बाद भी सरकार ने जो करना है वह हो रहा है ,क्या NEW WORLD ORDER वाले काम नही हो रहे है ,
देश के सभी लोग एक बार सही से सोचें ओर सभी लोंगो को मिलकर काम करना होगा , उस के बाद भी पक्का नही की सब ठीक हो जायेगा, वैसे तो सब अपने अपने तरीके से कर ही रहे है पर इस वीडियो में जो बताया है उस के हिसाब से बहुद जल्द करना होगा 21 लोगों की भी जरूरत नही पहले चाहे पांच पांच लोगों की ही कमेटियां इसी प्रकार जो बताया गया है बन जाती है तो बहुद काम हो सकता है ,
जो लोग अपने अपने संगठन बनाकर काम कर रहे है बढ़िया है पर सब एक दुसरे से सहमत होकर काम ठीक रहेगा मेरी बात को दिल मे मत लेना जो मेने ठीक लग रहा है वह लिख रहा है , जैसे की भारतीये परिवार अपने तरीके से काम कर रहा है , भारत जोगो वाले अपने तरीके से काम कर रहे है डॉक्टर तरुण कोठारी अपने तरीके से , डॉक्टर BRC अपने तरीके से आदि आदि , पर क्या सभी के तरीकों से कुछ काम होने की ऊमीद है सोंचो,हमारी एक राये है ठीक लगे तो आगे सभी नंबरों पर भेजना ठीक न लगे तो रहने देना , जैसे इस वीडियो में बताया गया है सभी संगठनों ने इस प्रकार का काम करना चाहियें अलग अलग में भी बात बनने वाली नही है इसलिये जनता सरकार मोर्चा यानी जनता की सरकार के साथ मिलकर अपनी अपनी जगह पर अपने अपने एरिया में या अपने अपने तरीके से काम करना चाहियें हम किसी को सही या गलत नही कह रहे कुछ लोग तो इस प्रकार की बात पहले ही समझें हुये है हमारे पास बहुद फोन आते है इसलिये कह रहे है और इस प्रकार काम करने से किसी का कोई संगठन खत्म नही होता बल्की ओर ताकत मिलती है इस की ज्यादा जानकारी के लिये समझना पड़ेगा ,
अगर ऐसा नही होता है तो यकीन मानना कोई फायदा होने वाला लगता नही है,फिर तो जिस काम मे लगे हुये हो उसी में ठीक है, जो देश मे होगा होने दो,
डॉक्टर देवेन्द्र बलारा