१४ अप्रेल से २० अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जनमानस को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141




वर्ष १९४४ में मुम्बई बंदरगाह में एक पानी के जहाज़ में भयंकर आग लग गयी थी १४ अप्रेल को उसको बुझाते वक्त फ़ायर सर्विस के ६६ जवान शहीद हो गये थे उनकी याद में मौन धारण कर २ मिनट की शृधांजलि दी गयी ओर १४ अप्रेल से २० अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जनमानस को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.


उनकी याद में ये फ़ायर सर्विस वीक मनाया जाता है