मेरठ के टीपीनगर थाने में वसूली की सूची और वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

Rate of recovery मेरठ के एक थाने में वसूली के रेट का मामला सामने आया है।

मेरठ। इंटरनेट मीडिया पर वसूली की एक सूची वायरल हो रही है। सूची में शराब, सट्टा और तेल की अवैध बिक्री करने वाले लोगों के नाम हैं। किसी के नाम के सामने एक लाख तो किसी के नाम के सामने बीस हजार रुपये लिखा गया है। माना जा रहा है कि सूची टीपीनगर थाने में वसूली जाने वाली रकम की है। सूची वायरल होने के बाद टीपीनगर पुलिस की नींद उड़ी हुई है। एसएसपी ने सूची और वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। सर्विलांस की टीम इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।


इंटरनेट मीडिया पर वायरल

हाल ही में पुलिस लाइंस में तैनात सिपाही ओमवीर को सस्पेंड कर दिया। ओमवीर पर टीपीनगर थाना क्षेत्र के किशनपुरा निवासी महिला जमुना से मोबाइल लूटने का आरोप है। ओमवीर के सस्पेंड होने के बाद टीपीनगर थाने में वसूली की एक सूची इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। सूची में लिखा गया है कि शराब का अवैध धंधा करने वाली चंदा से एक लाख, ममता से बीस हजार, अवैध तेल का धंधा करने वालों से प्रतिमाह एक लाख वसूले जाते हैं।

एसएसपी ने कहा-जांच होगी

चौकी और थाने में अलग-अलग वसूली जाने वाली रकम भी लिखी हुई है। लिस्ट में करीब 50 से ज्यादा लोगों के नाम लिखे हैं, जिनसे प्रत्येक माह कई लाख की वसूली दर्ज है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि वायरल लिस्ट और वीडियो मिल चुका है। वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है। लिस्ट के बारे में भी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।