क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. शकूरपुर के रहने वाले अशोक कश्यप ने शकूरपुर के पास अपनी जमीन पर सारी सुविधा के साथ कोचिंग सेंटर बनाकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ प्रधानमंत्री जी की बातों से प्रभावित होकर अपने खर्चे से शकूरपुर विद्यापुर शाहजहांपुर भदोला पलोता मछरी वह और अन्य गांव के सैकड़ों बच्चे 7 से 8 किलोमीटर दूर मोदीनगर पढ़ने जाते हैं उसको ध्यान में देखकर अशोक जी इन गरीब बच्चों को फ्री स्मार्ट क्लास द्वारा शिक्षा दे रहे हैं पानी की, कुर्सी की ओर स्टॉप सब का प्रबंध अशोक जी ने कर रखा है पर बच्चों को और स्टाफ को बिजली ना होने के कारण बहुत परेशानी सहन करनी पड़ रही है अशोक जी ने कई बार विद्युत विभाग में जाकर अपील की हमें बिजली उपलब्ध कराई जाए परंतु बिजली विभाग कोई ना कोई बहाना बनाकर बिजली देने में असमर्थ जताता है अशोक जी का कहना है बस सरकार वह जनप्रतिनिधि हमारी मदद करने के लिए आगे आए और हमारी मदद करें बिजली कनेक्शन दिलाने के लिए