क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
गाजियाबाद. कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र गाजियाबाद के उद्यम सभाकक्ष में संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में औद्योगिक इकाइयों एवं जनरेटर सेट को पीएनजी पर कन्वर्ट किए जाने के संबंध में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। सेमिनार में उद्यमियों द्वारा मांग की गई कि जिस क्षेत्र में अभी तक गैस पाइपलाइन स्थापित नहीं है, उक्त क्षेत्र में आईजीएल सप्लाई दे पाएंगे या नहीं। उक्त के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में पीएनजी की उपलब्धता एवं मैपिंग के बारे में सुझाव दिया गया। उक्त कार्यशाला में आईजीएल के तकनीकी अधिकारियों द्वारा औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी पर कन्वर्ट करने के लिए पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा सभी औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी पर कन्वर्ट करने के लिए अपील की गई, ताकि आगामी समय में प्रदूषण स्तर के बढ़ने के कारण औद्योगिक इकाइयों को बंद न करना पड़े। जनपद में स्थापित औद्योगिक इकाइयों के सापेक्ष आईजीएल द्वारा केवल 750 औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध है, ऐसी स्थिति में जनपद में लगभग 25000 औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी किस दशा में उपलब्ध हो पाएगी, के संबंध में आईएईए के प्रतिनिधियों द्वारा आईजीएल से जानकारी चाही गई। आईजीएल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वे जून 2022 तक जनपद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पीएनजी कनेक्शन उपलब्ध करा देंगे, जिसके संबंध में उन्होंने लिखित रूप में एनसीआर कमीशन को भी अवगत कराया जा चुका हैं। इंडस्ट्री एरिया के उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि पीएनजी के बिलों में समुचित पारदर्शिता नहीं है। आईजीएल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि कभी-कभी टेक्निकल इश्यूज की वजह से बिलिंग में त्रुटि हो जाती है, जिसका समाधान कर दिया जाता है। संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा आईजीएल के साथ आई हुई तकनीकी समिति से यह अपेक्षा की गई कि अभी तक जिन गैस ऑपरेटेड जनरेटर के संबंध में अवगत कराया गया कि वह सभी वृहद क्षमता के हैं। अतः माइक्रो स्तर की इकाईयों के उपयोगार्थ भी जेन सेट टेक्नोलॉजी के संबंध में अवगत कराया जाए। उनके द्वारा यह भी अपील की गई कि भविष्य में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में भी इस प्रकार के आयोजन कराए जाएं। सेमिनार के अंत में सभी औद्योगिक संगठनों एवं अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यशाला एवं बैठक का समापन किया गया। उक्त वर्कशॉप में आईजीएल के वाइस प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह एवं डीजीएम आईजीएल एवं उनकी तकनीकी टीम, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी तथा जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों तथा जनपद की बृहद इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।