आज छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

छठा नवरात्र के दिन भक्त करेंगे मां कात्यायनी की पूजा अर्चना

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्र के छठे दिन बृहस्पतिवार को भक्त मां कात्यायनी की पूजा अर्चना कर व्रत रखेंगे। बुधवार को नवरात्र के पांचवें दिन भक्तों ने मां स्कंदमाता की पूजा अर्चना कर संतान के लिए कामना की। मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ महायज्ञ का भी आयोजन किया गया।


इसके अलावा मंदिरों व घरों में भजन कीर्तन कार्यक्रम भी हुए। नवरात्र के पांचवें दिन दिल्ली गेट स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीबाला त्रिपुर सुंदरी देवी मंदिर में चल रहे शतचंडी पाठ महायज्ञ में भक्तों ने आहुति देकर मां भगवती का आशीर्वाद लिया।

नवरात्र शुरू हुए चार दिन हो चुके हैं और बुधवार को मां की भक्ति का पांचवा दिन है। इस दिन मां स्कंदमाता की पूजा का विधान है। मां स्कंदमाता को मां दुर्गा का मातृत्व परिभाषित करने वाला स्वरूप माना जाता है।

मां स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं, जिनमें दाईं तरफ की ऊपरी भुजा में भगवान स्कंद गोद में लिए हैं और नीचे की भुजा में कमल पुष्प थामे हैं। वहीं बाईं तरफ की ऊपरी भुजा वरमुद्रा में और नीचे की भुजा में कमल है। स्कंदमाता का वाहन शेर है।

नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाएगी। महायज्ञ में घी व सामग्री की आहुति दी। इस मौके पर महंत विजयगिरि, नरेंद्र कुमार, सुनील नागर, मुकेश पंडित, शंभु शरण, शिवकुमार, एसआर सुथार आदि मौजूद रहे।