डीएम राकेश कुमार सिंह ने नारियल फोड़ कर किया सीकरी मेले का शुभारंभ

क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से नहीं लग सका था महामाया सीकरी मेला




मोदीनगर
. मोदीनगर ग्राम सीकरी खुर्द में स्थित महामाया मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भांति चैत्र नवरात्र के दौरान महामाया देवी मंदिर पर  मेलें का आयोजन किया गया है आज पहले नवरात्रि पर मेले का शुभारंभ करने गाजियाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह महामाया मंदिर पहुंचे और मेले का नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया  है जिसके बाद डीएम ने माता के मंदिर में जाकर मत्था टेका और पूजा अर्चना की मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर 550 वर्ष पुराना है और आस्था के साथ साथ देश की आजादी में बलिदानियों के बलिदान की सैकड़ों कहानियां जुड़ी हुई है पुजारी ने बताया कि इस मंदिर में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से माता की पूजा अर्चना करता है उसकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है जिसके बाद वह फिर एक बार माता को धन्यवाद करने के लिए यहां दोबारा माथा टेकने आता है 


महामाया मंदिर का यह मेला हर वर्ष लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए दूर दराज के राज्यों से भी यहां आते हैं इस मंदिर में एक वटवृक्ष भी है जिसे शहीदों का वृक्ष कहा जाता है यह वटवृक्ष अंग्रेजों की क्रूरता और बलिदान का साक्षी है जिस पर क्रांतिकारियों को फांसी पर लटका दिया गया था यहां पर अंग्रेजों ने स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी के फंदे से इसी पेड़ पर लटका दिया था जिसके बाद से इस वट वृक्ष को शहीदों का वटवृक्ष कहा जाता है और माता की पूजा करने के बाद श्रद्धालु इस वट वृक्ष को भी नमन कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।


करोना काल में 2 वर्ष यहां मेला नहीं लगा था लेकिन इस बार यहां मेला लगा है जिसकी सुरक्षा के लिए गाजियाबाद प्रशासन ने चाक-चौबंद इंतजाम किए है मेले में साफ-सफाई की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम प्रशासन ने किए है मेले मे सीसीटीवी लगाए गए हैं और मेले में शरारती तत्व कोई घटना ना कर दे इसके लिए मेले पर ड्रोन के द्वारा भी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया इस बार मेले में लाखों लोग पहुंचेंगे जिनकी सुरक्षा के सारे इंतजाम कर दिए गए हैं ,यदि किसी को कोई परेशानी होती है तो वह जाकर मंदिर के पास बने सुरक्षा बूथ पर पुलिस की मदद ले सकता है।