साहिबाबाद से गाजियाबाद के बीच रैपिड ट्रेन के लिए वायडक्ट का निर्माण कार्य पूरा

 क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

दिल्ली-मेरठ रैपिड ट्रेन: साहिबाबाद से गाजियाबाद तक वायडक्ट तैयार।

गाजियाबाद। अधिकतम 180 और औसतन 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ने वाली रैपिड ट्रेन के दिल्ली से मेरठ के बीच के आरआरटीएस कारिडोर का कार्य तेज गति से चल रहा है। मंगलवार को इस कारिडोर के प्राथमिक खंड के पैकेज-एक में यूरो पार्क के सामने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा तारिणी की मदद से लिफ्ट कर आखिरी स्पैन स्थापित किया गया।

इसके साथ ही साहिबाबाद से गाजियाबाद के बीच रैपिड ट्रेन के लिए वायडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। एनसीआरटीसी द्वारा दिल्ली से मेरठ के बीच आरआरटीएस कारिडोर का निर्माण कार्य तीन हिस्सों में बांटा गया है। प्राथमिक खंड में साहिबाबाद से दुहाई का 17 किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है, जहां मार्च 2023 से रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाना है।

प्राथमिक खंड को पैकेज एक और पैकेज दो में बांटकर कार्य किया जा रहा है। पैकेज एक में साहिबाबाद से गाजियाबाद और पैकेज दो में गाजियाबाद से दुहाई का क्षेत्र शामिल है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि वर्ष 2019 में वायडक्ट का कार्य शुरू हुआ था, पैकेज एक साढ़े आठ किलोमीटर लंबा है।

यहां पर एक स्टील स्पैन यूको पार्क के सामने वायडक्ट को जोड़ने के लिए पूर्व में स्थापित किया गया था। स्टील स्पैन के आगे सीमेंट से बना आखिरी स्पैन मंगलवार को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया है। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर खुशी भी मनाई।

अब वायडक्ट के ऊपर ट्रैक बिछाने और बिजली का कार्य किया जाएगा। उधर, पैकेज दो में भी सिविल का कार्य 90 प्रतिशत हो चुका है। समय पर रैपिड ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा।