क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकार के सौ दिन पूरे होने तक करीब दस हजार लोगों को सरकारी नौकरी देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद से सभी महकमे तत्पर हो गए हैं। सभी विभाग अपने पास खाली पड़ी रिक्तियों को भरने के उपक्रम में लगे हैं।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड विभिन्न परियोजनाओं में इन जूनियर इंजीनियर्स का प्रयोग करेगा। इन 25 में से ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दो, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए सात और एससी अभ्यर्थियों के छह पद आरक्षित है। अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए दस पद हैं। शैक्षिक योग्यता और उम्र जेई के इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। जो अभ्यर्थी आवेदन कर रहा है, उसकी उम्र 19 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।