क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. दिनांक 27 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, मोदीनगर एवं स्टैंडर्ड डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से गली नंबर 3, संत पुरा गोविंदपुरी में संगठन के मीडिया प्रभारी मुकुल साहनी एवं उपाध्यक्ष प्रवीण सोनी की सहायता से सफल मेडिकल कैंप एवं रक्त जांच शिविर लगाया गया ।
इस कैंप में लगभग 131 लोगों ने अपने रक्त जांच करवाई ।
डॉ मुशर्रफ बैग (फिजिशियन ),
डॉ रश्मि मालिक (थैरेपिस्ट),
डॉ महेश वेद (डायबिटीज स्पेशलिस्ट),
डॉ पुलकित त्यागी (स्त्री रोग विशेषज्ञ) एवं
डॉ सिमरन त्यागी (दंत चिकित्सक )
ने कैंप लगभग 150 की संख्या में रोगियों का
निरीक्षण कर दवाई लिखी ।