क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
मोदीनगर. 18.04.2022 को माननीय विधायक मोदीनगर डॉक्टर मंजू शिवाच जी ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक भोजपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी भोजपुर के साथ मीटिंग की। मीटिंग का विषय है आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत समस्त ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों में स्वास्थ्य मेले के आयोजन के संबंध में रहा। विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने बताया कि ,भारत सरकार से प्राप्त दिशानिर्देशों के तहत अमृत महोत्सव के अंतर्गत 20 अप्रैल 2022 को ब्लाक भोजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य - मातृ शिशु कल्याण टीकाकरण ,परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से संबंधित सेवाएं प्रदान करना एवं प्रचार प्रसार करना । - स्वस्थ रहने के लिए उच्चतम स्वास्थ्य एवं उचित व्यवहार अपनाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना । - रोगों को शीघ्र पहचान हेतु परीक्षण औषधि एवं जांच सुविधा के साथ आवश्यकता अनुसार संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श प्रदान कराना। स्वास्थ्य मेले में सेवा प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह के चिकित्सकों ,विशेषज्ञों, पैरामेडिकल स्टाफ ,कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर आदि सभी लोग उपस्थित रहेंगे तथा सेवा प्राप्त करने वाले लोगों की निजता का ध्यान रखते हुए उनकी जांच हेतु अलग से जांच कक्ष की व्यवस्था भी की जाएगी। स्वास्थ्य मेले में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड , निशुल्क किया जाएगा इसके साथ ही नेत्र संबंधी, बघिरता एवं ओरल हेल्थ संबंधी जांच एवं चिकित्सा परामर्श भी प्रदान किए जाएंगे ,साथ ही आयुष विभाग द्वारा घरेलू पद्धति से उपचार के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी एवं दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा विकलांगता की जांच एवं प्रमाण पत्र वितरण भी किया जाएगा। साथ ही विधायक जी ने यह भी कहा कि विश्व टीबी रोग दिवस के उपलक्ष्य में भारत सरकार में टीबी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। इसके अंतर्गत टीबी रोगियों को गोद लेने की मुहिम चलाई जा रही है ,इस मुहिम के अंतर्गत एक व्यक्ति एक से अधिक टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी देखभाल और मदद कर सकता है। गोद लेने के पीछे उद्देश्य है कि संबंधित व्यक्ति उस मरीज से समय-समय पर मिलेगा उसे नियमित दवा खाने के लिए प्रेरित करेगा। आइए हम सब मिलकर इस स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाएं और अपने घर से रोगों को दूर भगाएं। स्थान: प्राथमिक केंद्र, भोजपुर । दिनांक 20 अप्रैल 2022 समय प्रातः 10:00 बजे ।