दिल्ली में शराब के दाम कम होने से इस साल शराब की बिक्री कम होने का अनुमान

       क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117


दिल्ली में शराब के दाम कम होने से गाजियाबाद में बिक्री होगी प्रभावित

गाजियाबाद। दिल्ली में शराब के दाम कम होने से गाजियाबाद में शराब की बिक्री प्रभावित होगी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक पूरे साल में 10 प्रतिशत शराब की बिक्री कम होने का अनुमान है। यह करीब 10 करोड़ है।

प्रतिमाह पांच सौ शराब की दुकानों पर 100 करोड़ की शराब की बिक्री होती है। एक माह में यह बिक्री तीन से साढ़े तीन करोड़ होती है। पिछले पांच दिनों में शराब की 10 प्रतिशत कम बिक्री दर्ज की गई है। जिले के लोग दिल्ली से चोरी-छिपे शराब ला रहे हैं। ऐसे में नोएडा और गाजियाबाद में एक-एक सहायक आयुक्त आबकारी की तैनाती की जा रही है।

यूपी बार्डर पर प्रवर्तन दल की टीम शाम को सात बजे से लेकर रात के दो बजे तक वाहनों की सघन चेकिंग करेगी और तस्करी की शराब की निगरानी करेगी।

1,474 करोड़ की शराब की बिक्री हुई

अप्रैल 2021 से लेकर मार्च 2022 तक जिले में 1,474 करोड़ की शराब की बिक्री हुई है जबकि अप्रैल 2020 से लेकर मार्च 2021 के बीच 1,059 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी। यानि इस साल 425 करोड़ की अधिक शराब की बिक्री हुई है।

शराब की बिक्री का विवरण

अवधि देशी विदेशी बीयर

अप्रैल से मार्च 2021 12186177 लीटर 9032858 बोतल 16010687 केन

अप्रैल से मार्च 2022 16490024 लीटर 13018371 बोतल 28800961केन

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष के सापेक्ष चालू वित्त वर्ष में सबसे अधिक बीयर की बिक्री में 79.89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विदेशी शराब की बिक्री में 44.12 और देशी शराब की बिक्री में 35.32 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। शासन स्तर से आबकारी राजस्व का लक्ष्य बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। तस्करी की निगरानी को सहायक आयुक्त आबकारी की तैनाती की जा रही है।