क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में प्रश्नपत्र वायरल करने का खेल जारी है। सोमवार को भी हाईस्कूल विज्ञान और इंटरमीडिएट गणित का प्रश्नपत्र वाट्सएप पर वायरल हुआ।
आगरा जिले में एक फर्जी सचल दल पकड़ा गया। चार व्यक्ति फर्जी सचल दल बनाकर, भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में बैठकर परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर केंद्र व्यवस्थापक को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। केंद्र व्यवस्थापक को शक होने पर इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा को दी गई, जो मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शासन/विभाग की ओर से सचल दल गठित नहीं किया गया था। तत्काल पुलिस बुलाकर उन्हें जेल भेजा गया।
बलिया पेपर लीक मामले में दो पर मुकदमा दर्ज : यूपी बोर्ड के इंटर अंग्रेजी पेपर लीक मामले में प्रशासन की कार्रवाई जारी है। अब बेल्थरारोड के एक और केंद्र के व्यवस्थापक और प्रबंधक के खिलाफ उभांव थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीआइओएस राकेश कुमार की तहरीर पर पशुहारी स्थित मां लचियामूरत यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षयलाल यादव एवं अज्ञात प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
3,78,449 ने छोड़ी परीक्षा : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सोमवार को दोनों पालियों में 3,78,449 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे सात साल्वरों को अलग-अलग जिलों के परीक्षा केंद्रों पर पकड़ा गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रयागराज में एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी नकल के आरोप में कार्रवाई की गई है।