मोदीनगर, क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता 9837117141
कलछिना. एस. एस. एन. स्कूल कलछिना में सत्र 2021 की एग्जाम में अपनी अपनी कक्षा में पहले एवम दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आए बच्चो को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात करने से पहले स्कूल संस्थापक ने हजरत मुहम्मद अहमद साहब को शॉल देकर ओर समाजसेवी डॉक्टर अनिला आर्य जी को स्कूल की तरफ से एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया। तथा फिर बच्चो को हजरत मुहम्मद अहमद साहब , मास्टर अख्तर साहब ,स्कूल संस्थापक जनाब सदाकत अली ओर हाजी आस मोहम्मद ओर समाजसेवी डॉक्टर अनिला आर्य जी ओर गांव के कुछ सम्मानित हाथो से किया गया । इस मौके पर डॉक्टर अनिला आर्य ने बच्चो को पढ़ाई से संबंधित बहुत सी अच्छी बाते बताई। कार्यक्रम का संचालन मौलवी उस्मान अली ओर स्कूल प्रिंसिपल मिस्टर मुअज्जम अली ने किया।