टमाटर से स्किन को मिलते हैं यह बेमिसाल फायदे

 क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141टमाटर से स्किन को मिलते हैं यह बेमिसाल फायदे, जानिए

गर्मी के दिनों में गर्मी व धूप के कारण स्किन अनइवन हो जाती है, जिससे वह डल व बेजान नजर आती है। लेकिन अगर आप टमाटर को स्किन पर लगाती हैं, तो इससे स्किन टोन को अधिक बेहतर व इवन बनाने में मदद मिलती है।

स्किन टोन को करें बेहतर

गर्मी के दिनों में गर्मी व धूप के कारण स्किन अनइवन हो जाती है, जिससे वह डल व बेजान नजर आती है। लेकिन अगर आप टमाटर को स्किन पर लगाती हैं, तो इससे स्किन टोन को अधिक बेहतर व इवन बनाने में मदद मिलती है। दरअसल, टमाटर में विटामिन सी मौजूद होता है, जो आपकी स्किन की रंगत को निखारता है।

चेहरे का चिपचिपापन करे दूर

अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है, तो ऐसे में आपको टमाटर को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। दरअसल, इसमें मौजूद विटामिन सी ना केवल आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है, बल्कि इससे चेहरे का चिपचिपापन व ऑयल भी कम होता है। खासतौर से, गर्मी के दिनों में ऑयली स्किन की महिलाओं को इसे जरूर यूज करना चाहिए। आप चाहें तो टमाटर का फेस पैक बनाकर स्किन पर लगाएं या फिर टमाटर को काटकर उससे अपनी स्किन पर हल्के हाथों से रब करें। करीबन, दस मिनट बाद चेहरे को धो दें और फिर स्किन को मॉइश्चराइज करें।

मुंहासे को कहें बाय-बाय

टमाटर विटामिन ए, सी, और के जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो आपकी स्किन का ख्याल रखने में मदद करते हैं। टमाटर को अगर टी ट्री ऑयल के साथ मिक्स करके स्किन पर लगाया जाए तो इससे ना केवल एक्ने ठीक होते हैं, बल्कि ब्रेकआउट्स की समस्या भी दूर होती है। 

सनस्क्रीन की तरह करें इस्तेमाल

बहुत कम महिलाओं को इस बात की जानकारी होगी, लेकिन टमाटर एक नेचुरल सनस्क्रीन की तरह भी काम करता है। जी हां, टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है, जो यूवी लाइट के हानिकारक प्रभावों से स्किन को बचाता है। आप टमाटर में दही मिक्स करके इसे बतौर फेस पैक अपनी स्किन पर लगाएं। करीबन 15 मिनट बाद चेहरे को धो दें। हालांकि, यह ध्यान दें कि टमाटर का उपयोग सामान्य सनस्क्रीन के स्थान पर नहीं किया जा सकता है। बस यह एक पूरक के रूप में काम करता है।