मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नानू मेरठ रोड पर स्थित कपड़ा रंगाई की फैक्ट्री में गुरुवार को बायलर में आग

  क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141

मेरठ के सरधना में कपड़ा फैक्ट्री के बायलर में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्‍कत के बाद किया काबू

Author: Prem Dutt BhattPublish Date: Thu, 28 Apr 2022 03:00 PM (IST)Updated Date: Thu, 28 Apr 2022 03:00 PM (IST)
Fire In Textile Factory मेरठ के सरधना में एक कपड़ा फैक्‍ट्री में आग लग गई।

मेरठ। Fire In Textile Factory मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नानू मेरठ रोड पर स्थित कपड़ा रंगाई की फैक्ट्री में गुरुवार को बायलर में आग लग गई। इसके बाद बायलर के पास काम कर रहे लोग फैक्ट्री से करीब आधा किलोमीटर दूर भागकर खड़े हो गए। वहीं, एक कर्मी के बाल भी जल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की सूझबुझ से आग बायलर तक ही रही। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, दमकल विभाग की छह गाड़ियां भी आग बुझाने में नकाम रही। दमकल कर्मियों ने खेत में स्थित नलकूप से कनेक्शन लेकर घंटों तक पानी का छिड़काव किया। करीब दो घंटे बाद स्थिति काबू में हुई।

एक कर्मी के जल गए बाल

मेरठ-नानू रोड पर स्थित बाहुबली फैक्ट्री है। जिसमें कपड़ों पर मशीनों द्वारा रंगाई की जाती है। फैक्ट्री के कर्मियों ने बताया कि गुरुवार सुबह बायलर चालू किया था। इसी दौरान बायलर के गर्म होने पर अंदर से जा रही नाल से तेल लीक होने लगा। इसके बाद धुआं उठा और कुछ देर बाद बायलर हल्का फटने से भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुआं उठते देख सभी कर्मी फैक्ट्री से करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर खड़े हो गए। साथ ही मेंटीनेंस कर्मी सतबीर के बाल जल गए। उधर, सूचना पर पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई। लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं, बीच-बीच में आग सुलगती रही।

घंटों की मशक्‍कत के बाद पाया काबू

इस बीच स्‍थिति को नियंत्रित करने के लिए मेरठ से पांच दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गई। किंतु नतीजा सिफर रहा। उधर, सूचना पर विद्युत विभाग ने भी शटडाऊन ले लिया और मौके पर एसडीओ कुमार अनिकेत पहुंचे। आग बढ़ने पर दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री से चंद कदमों की दूरी पर कनेक्शन लेने के बाद नलकूप चलवाकर घंटों बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर सीएफओ संतोष राय भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

इनका कहना है

बायलर फटा नहीं था। खुलवाया गया था। क्योंकि उसके अंदर नाल में फर्नेस आयल था। जिसके लीकेज होने पर आग लगी थी। आयल के अन्य पाइप में जाने से पहले बायलर को खुलवा दिया था। इसी के चलते आग आगे नहीं बढ़ी।

- संतोष राय, सीएफओ, मेरठ