इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में फिर की भारत की तारीफ, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई निराशा

   क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117

इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में फिर की भारत की तारीफ, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई निराशा

प्रतिरूप फोटो

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि मुझे इस बात का अफसोस हुआ कि खुले आम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। राजनेताओं के जमीर खरीदे जा रहे हैं, उन्हें होटल में भेड़-बकरियों की तरह बंद किया जा रहा है और उनकी कीमतें लगाई जा रही हैं। इसी बीच इमरान खान ने एक बार फिर से पड़ोसी मुल्क भारत की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि दूसरा मुझे इस बात का अफसोस हुआ कि खुले आम हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है। राजनेताओं के जमीर खरीदे जा रहे हैं, उन्हें होटल में भेड़-बकरियों की तरह बंद किया जा रहा है और उनकी कीमतें लगाई जा रही हैं। इसी बीच इमरान खान ने एक बार फिर से पड़ोसी मुल्क भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें युवाओं का भविष्य देखना होगा।

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कहा कि मैं भारत को अन्य देशों से बेहतर जानता हूं। कोई भी महाशक्ति भारत की विदेश नीति को नियंत्रित नहीं कर सकती। आरएसएस की विचारधारा के कारण ही भारत-पाकिस्तान संबंधों में दरार आई है। 

उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट को फैसला सुनाने से पहले धमकी भरे पत्र पर गौर करना चाहिए था।  

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक करार दिया। जिसमें डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 का हवाला देते हुए खारिज कर दिया था और फिर राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की सलाह पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया था।