क्लू टाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141
Gold Price Update: एकबार फिर से शादी-ब्याह का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो खरीददारी से पहले आपके लिए इसका ताजा भाव जान लेना बेहद जरूरी है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 56 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में दुनियाभर में सोने और चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई है। यह लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले सोमवरा को सोना 383 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 793 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के बावजूद सोना अभी भी ऑलटाइम हाई से करीब 2597 और चांदी 9871 रुपये सस्ता मिल रही है।
सोमवार को सोना (Gold Price) 383 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 53603 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बुधवार को सोना 53220 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 793 रुपये महंगा होकर 70109 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले बुधवार को चांदी 69316 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 383 रुपये महंगा होकर 53603 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 381 महंगा होकर 53388 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 350 महंगा होकर 49100 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 287 रुपये महंगा होकर 40202 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 224 रुपये महंगा होकर 31358 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 2597 और चांदी 9871 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस तेजी के बावजूद भी सोमवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2597 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9871 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
हॉलमार्क देखकर ही खरीदें गोल्ड
आपको बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।