डेनमार्क प्रतिनिधिमंडल ने एनटीपीसी दादरी का दौरा किया

क्लूटाइम्स, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता। 9837117141



एनटीपीसी दादरी.
 11 शीर्ष स्तरीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें उप महानिदेशक (डेनमार्क ऊर्जा एजेंसी), श्री मार्टिन हेन्सन सहित डेनिश ऊर्जा एजेंसी, सीओडब्ल्यूआई, डेनिश दूतावास और सीईए, भारत के वरिष्ठ प्रथिनिधियों ने 27 अप्रैल, 2022 को एनटीपीसी दादरी का दौरा किया। कार्यक्रम मे प्रतिनिधिमंडल का श्री बीएस राव, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) द्वारा पौधा भेटकर स्वागत किया गया। प्रतिनिधिमंडल के द्वारा प्लांट के स्टेज- II मॉडल रूम, स्टेज II-यूनिट कंट्रोल रूम, यूनिट VI – बॉयलर एरिया, गैस प्लांट और सोलर प्लांट का दौरा किया गया। उनकी यात्रा का समापन एश माउंड पर वृक्षारोपण के साथ हुआ।  



कार्यक्रम में महाप्रबंधक (ओएंडएम), श्री. सुरेश वेंकटेश, महाप्रबंधक (ओएंडएम-गैस),श्री बिधान चट्टोपाध्याय सहित एनटीपीसी दादरी प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारिगण मौजूद रहे। कारपोरेट कार्यालय इंटरनेशनल बिज़नस डेव्लपमेंट के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थिथ थे ।