(दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से टोल वसूली की शुरुआत

क्लू टाइम्स। मोदीनगर, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, 9837117141

देश में पहली बार बिना रुके टोल वसूली की डीएमई से शुरुआत

गाजियाबाद : चिपियाना आरओबी (रेल ओवरब्रिज) के अधूरे निर्माण के साथ डीएमई (दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे) पर शुक्रवार सुबह आठ बजे से टोल वसूली की शुरुआत हो गई। इसके साथ ही डीएमई बिना रुके टोल वसूली की तकनीक वाला पहला हाईवे बन गया है। एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने इसे एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन) कम (सह) फास्टैग बेस्ड मल्टी लेन फ्री फ्लो टोलिंग सिस्टम नाम दिया है। इसे एनपीसीआइ (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) से जोड़ा गया है। तकनीक का फायदा यह है कि डीएमई से गुजरने वाले वाहनों को टोल टैक्स के भुगतान के लिए रुकना नहीं होगा। रुकना तो दूर, उन्हें अपने वाहन की गति भी धीमी करने की जरूरत नहीं होगी। अधिकारियों का कहना है कि शुक्त्रवार को इस तकनीक से पहली बार टोल वसूली की शुरुआत हुई है। काशीपुर के मुख्य टोल प्लाजा पर इसे पूरी तरह से लागू होने में एक हफ्ता लग सकता है। इसके बाद यहा से भी वाहनों का निर्बाध आवागमन होगा। इस तरह काम करती है तकनीक : डीएमई पर एएनपीआर कैमरे लगाए गए हैं, जो रात के वक्त भी 100 या इससे अधिक की स्पीड से चल रहे वाहन का फोटो खींचने में सक्षम है और चालान भी लगातार हो रहे हैं। डीएमई काशीपुर मुख्य प्लाजा के साथ भोजपुर, रसूलपुर सिकरोड़ा व डासना पर दोनों ओर दो-दो टोल बूथ बनाए गए हैं। डासना पर कर्मचारी तैनात नहीं किए गए हैं। यहा आटोमेटिक वसूली ही होगी, क्योंकि दिल्ली से डासना तक सफर करने वालों से टैक्स नहीं वसूला जाएगा। काशीपुर के साथ रसूलपुर सिकरोड़ा व भोजपुर पर कर्मचारी तैनात हैं। एएनपीआर वाहन के प्रवेश और निकास का स्थान तय कर भुगतान के लिए डाटा एनपीसीआइ को भेजता है और फिर टोल टैक्स का भुगतान प्राप्त किया जाता है। 


घर पहुंचेगा चालान

एक्सप्रेस-वे से गुजरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके वाहन पर वैध फास्टैग लगा है और इसमें पर्याप्त रिचार्ज भी है। यदि ऐसा नहीं है तो दोगुना टैक्स देना पड़ेगा। काशीपुर, रसूलपुर सिकरोड़ा व भोजपुर से गुजरे तो नकद भुगतान करना होगा और बाकी जगह निकास करने पर दोगुना टैक्स का चालान आपके घर पहुंच जाएगा। यह चालान एनपीसीआइ ई-चालान की तर्ज पर भेजेगा। दिल्ली से डासना निश्शुल्क सफर सराय काले खा से डासना तक डीएमई और एनएच-9 पर एक साथ है। एनएच-9 पर डासना तक का सफर पहले से निश्शुल्क है और डीएमई पर भी इस दायरे में कोई टोल टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। डासना से आगे जाते हैं तो पूरा टैक्स वसूला जाएगा। दिल्ली से डासना तक का सफर निश्शुल्क करने की वजह एनएच-9 है, क्योंकि यदि इस दायरे में डीएमई पर टैक्स लिया जाता तो फ्री के चक्कर में सभी वाहन चालक इस दायरे में एनएच-9 के चार लेन से गुजरते और ऐसी स्थिति यातायात प्रबंधन मुश्किल होता। इसीलिए डासना टोल गेट पर भी कर्मचारी तैनात नहीं किए गए, क्योंकि एक तरफ का सफर निश्शुल्क कर दिया गया। एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार का कहना है कि टोल वसूली की शुरुआत हो गई है। सभी वाहन चालक फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस रखें, नहीं तो दोगुना भुगतान करना पड़ेगा। दिल्ली (सराय काले खा) से मेरठ जाते वक्त टोल रेट वाहन रसूलपुर सिकरोड़ा भोजपुर मेन प्लाजा (काशीपुर)

हल्के वाहन 100 130 155

हल्के व्यावसायिक वाहन 165 210 245

बस व ट्रक 345 435 520

3-एक्सल वाहन 375 475 565

4-6 एक्सल वाहन 540 685 815

7 व अधिक एक्सल 660 935 990

मेरठ (काशीपुर) से दिल्ली जाते वक्त टोल रेट वाहन भोजपुर रसूलपुर डासना डूंडाहेड़ा इंदिरापुरम सराय काले खा

हल्के वाहन 25 50 70 85 105 155

हल्के व्यावसायिक वाहन 40 80 110 135 165 245

बस व ट्रक 80 175 230 280 350 520

3-एक्सल वाहन 90 190 255 305 385 565

4-6 एक्सल वाहन 125 270 365 440 550 815

7 व अधिक एक्सल 155 330 445 535 670 990